Lok Sabha Exit Poll 2019 : Giriraj Singh attacks Opposition after Exit Poll . Union Minister and BJP leader Giriraj Singh on Monday said that the entire Opposition leaders slipped into oblivion after the exit polls came out on Sunday.His jibe at the Opposition came after exit polls on television channels on Sunday projected the BJP-led National Democratic Alliance (NDA) to retain power at the Centre with most of the pollsters giving Prime Minister Modi a clear majority again in the 543-member Lok Sabha
लोकसभा चुनाव एक्जिट पोल 2019 : गिरिराज सिंह ने एक्जिट पोल आने के बाद कही ये बड़ी बात | लोकसभा चुनाव के काउंटिंग से पहले एग्जिट पोल के नतीजे आने के बाद कई राजनेताओं ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर अपने विचार व्यक्त किए हैं. कुछ ने विपक्ष पर खुलकर हमला बोला तो कईयों ने एग्जिट पोल पर भरोसा नहीं जताया. बीजेपी नेता व बिहार के बेगूसराय सीट से उम्मीदवार गिरिराज सिंह ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए राजनीतिक पश्चाताप करने के लिए सलाह दी है. इतना ही नहीं उन्होंने ममता बनर्जी और चंद्रबाबू नायडू के नाम का जिक्र करते हुए तंज कसा है.
#Election2019 #Exitpoll #LokSabhaExitPolls2019 #GirirajSingh